Kolkata Violence: बीएस श्रीनिवास का भाजपा पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री इन दंगाइयों के कपड़े, झंडे देखकर इन्हें पहचान लेंगे

Kolkata Violence: बीएस श्रीनिवास का भाजपा पर तंज, कहा- प्रधानमंत्री इन दंगाइयों के कपड़े, झंडे देखकर इन्हें पहचान लेंगे

कोलकाता (Kolkata) में भाजपा (BJP) के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा को लेकर अब विपक्षी पार्टियां भाजपा पर तीखा हमला कर रही हैं. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख बीएस श्रीनिवास (B.S. Srinivas) ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया हैं. इस वीडियो में एक व्यक्ति जो भगवा रंग की टी-शर्ट पहने हुये है और सिगरेट लाइटर का प्रयोग करके पुलिस वैन में रखे एक तौलिया में आग लगाता हुआ नज़र आ रहा है. बीएस श्रीनिवास ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुये लिखा कि, जरा पहचानिये, ये किस पार्टी के 'राष्ट्रवादी दंगाई' पश्चिम बंगाल में पुलिस जीप जला रहे है?

आपको बात दें कि, बीएस श्रीनिवास ने  एक और वीडियो साझा किया हैं, जिसमें एक व्यक्ति भाजपा के झंडे को लहराते और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करते हुये नज़र आ रहा है. साथ ही बीएस श्रीनिवास ने कैप्शन में लिखा कि, मुझे यकीन है कि, प्रधानमंत्री इन दंगाइयों के कपड़े, झंडे देखकर इन्हें पहचान लेंगे और दिल से कभी भी माफ नही करेंगे.

वहीं भाजपा इन आरोपों को गलत बता रही है. इस हिंसा को लेकर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, पुलिस इसे स्वयं कर सकती है, हमारे कार्यकर्ता के पास कोई हथियार नहीं था. हो सकता है कि, तृणमूल कांग्रेस के जिहादियों ने आकर हिंसा को अंजाम दिया हो. भाजपा पार्टी यह भी दावा कर रही है कि, हिंसा पुलिस के उकसावे पर शुरू हुई थी.

हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि, मंगलवार को भाजपा की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सचिवालय तक मार्च निकाला गया था. इसको लेकर बड़ी संख्या में राज्य के कई हिस्सों से कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे थे. पुलिस ने इस मार्च को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये थे. लेकिन पुलिस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई, कई जगह कार्यकर्ता आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव करते दिखाई दिये तो कई जगह पुलिस भी सख्ती बरतती नज़र आई. पुलिस ने शुभेन्दु अधिकारी समेत कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया था हालांकि देर रात उन्हें छोड़ दिया गया था.

मोहम्मद आमिर